- asal education a.k

Breaking

d

search post

रविवार, 7 मार्च 2021

 अगर आप शॉर्ट ट्रिक्स जानते हैं तो मैथ्स की कैलकुलेशन ज्यादा परेशान नहीं करेगी। ऐसी कई शॉर्ट ट्रिक्स है जो मैथ्स को सॉल्व करने के लिए आपको आना जरूरी है। आज ऐसी ही कुछ शॉर्ट ट्रिक्स आपको बताने जा रहे हैं...


11 से गुणा की ट्रिक्स
जिस संख्या को 11 से गुणा करना है। उसके दोनों अंकों को दोनों तरफ लिख दें और बीच में दोनों संख्याओं का जोड़ लिख दें, वही गुणनफल होगा। इसको नीचे बताए गए तरीके से समझें। जैसे हमने 45 को 11 से गुणा करना है।


45x11=?

हल
4 (4+5) 5
495

इस तरह 45x11=495
65x11=?
6 (6+5) 5 (यहां 6 और 5 को बीच में जोड़ दिया।

6(11)5 (इनको जोड़ने पर 11 आया तो पहला अंक यानी 1 6 के साथ जुड़कर 7 हो जाएगा)
715
इस तरह
65x11=715

5 पजल: जवाब देकर जानें कितने जीनियस हैं आप

दो अंकों की संख्या का वर्ग निकालना
जिस संख्या का वर्ग निकालना है, उसके पहले अंक को अपने से एक ज्यादा अंक से गुणा कर दें और अंत का दो अंक 25 होगा। जैसे हमें 35 का वर्ग निकालना है।

35x35=?
यहां दहाई का अंक 3 है जिसे एक बढ़ाकर यानी 4 से गुणा करना है जो 12 हो जाएगा। इस तरह इसका वर्ग
1225 हो जाएगा।

इसी तरह
65x65=4225

9 से गुणा करने की ट्रिक
किसी बड़ी संख्या को 9 से गुणा करना हो तो उस संख्या के अंत में 0 लगा दें और अब जो संख्या बने उससे उसको संख्या को घटा दें जिसको आप 9 से गुणा करना चाहते हैं। जैसे हमें 87 को 9 से गुणा करना है तो हम ऐसे करेंगे।
870-87=783

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

hello friend
if you have any doubt related to the blog ,then write to us in the comment

asal education

html free class

            HTML TUTORIYAL(CLICK NOW)   HTML Basic HTML Elements HTML Attributes __________________________________________________         ...